भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेई और मिसाइल मैन डॉ0 कलाम की याद में व्रक्षारोपड

IMG-20180902-WA0381

ब्रिजेश शिह्ना (बउआ) रीडर टाइम्स

हरदोई: – कछौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंटा में मौजूद बूढ़े बाबा की दरगाह पर दरगाह के सज्जादा नशीन इस्हाक़ अली ख़ान वारसी के अध्यक्षता में व्रक्षारोपड किया गया सज्जादा नशीन इस्हाक़ अली ने बताया कि दरगाह के सरपरस्त बाबा शुजाअत अली खान वारसी के निर्देश अनुसार दरगाह पर व्रक्षारोपड कराया जा रहा है और ऐसे दो आदमियों के नाम पर व्रक्षारोपड किया जा रहा है कि जिन्होंने इस दुनिया में एकता और अमन की मिसाल कायम की उन्होंने कहा कि दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के मानने वाले आते है और सभी फ़ैज़ पाते है |

 IMG-20180902-WA0378

प्रोग्राम में हरदोई से डॉ संजीव कुमार श्रीवास्त सण्डीला से समाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसनैन पत्रकार आशीष गुप्ता उर्फ आशु पत्रकार विजय सिन्हा पत्रकार राशिद खान गुड्डू खान मास्टर अजीत कुमार वर्मा प्रथ्वीराज राज किशोर अशोक कुमार राम गोपाल गवर्नर कुमार आदि मौजूद रहे