मलाई खा रहा आबकारी विभाग दण्ड बैठक कर रहा पुलिस विभाग

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय ,रीडर टाइम्स

wine

बाराबंकी : व्हाटस्ऐप पर पढ़ने वाले पाठको ने पूँछा है इसलिए यह लिखा जा रहा है जबसे नये जिला आबकारी अधिकारी आये है . उनके कार्यकाल मे एक भी बार कच्ची व अवैध शराब नही पकड़ी गई हैं . पुलिस विभाग के प्रत्येक थानो से कच्ची व अवैध शराब पकड़ी जा रही है , जीने से लेकर मरने तक , अपराध से लेकर धरना प्रर्दशन तक 24 घण्टे पुलिस अपनी ड्यूटी पर रहती है.

sarab-dukan

तब अगर सकारात्मक सोच से देखा जाये तो पुलिस की छवि कहा से खराब है नकारात्क सोच के तहत हम ये मानते है कि लम्बा विभाग है कभी -कभी गलती हो जाती है लेकिन वर्तमान समय मे जो अधिकारी पुलिस विभाग मे बैठे है. उनके संज्ञान मे बात आते ही त्वारित अधिकारी न्याय दिलाते है ,चाहे वो उनके विभाग का कोई अफसर क्यो न हो ?

मेरे व्हाटस्ऐप पर पढ़ने वाले पाठक गण आपलोगो से अनुरोध है कि जिस खबर की पुष्टि होती है वही खबर मैं जारी करता हूँ या मैं स्वंय पड़ताल करके सच्चाई का पता करके ही मैं आपके पास समाचार भेजता हूँ ,मैं बिना साक्ष्य के कोई समाचार जारी नही करता हूँ,यदि किसी समाचार पर आप लोगो को संदेह हो तो वह किसी भी तरह से हमसे पूँछ सकते है ?