एक बार फिर से शतक लगाते हुए नज़र आये कोहली

Virat-Kohli-of-India-points-to-the-India-logo-on-his-clothing-as-he-gestures-to-fans-31

दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगते हुए दिखाई देते हुए नज़र आ रहे है , विराट कोहली ने 24वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 100 रनों के आंकड़े को छुआ, और इसके साथ ही उन्होंने ये भी साबित कर दिया कि वो मॉडर्न क्रिकेट और ब्रैडमैन के बाद सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं, विराट कोहली ने अपने 24वें टेस्ट से कई रिकॉर्ड तोड़ डाले|

 

 

विराट कोहली ने महज 123वीं टेस्ट इनिंग में 24 टेस्ट शतक पूरे किए. वो ब्रैडमैन के बाद सबसे तेजी से 24 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 125 पारियों में 24 टेस्ट शतक ठोके थे. इस लिस्ट में सबसे ऊपर ब्रैडमैन हैं जिन्होंने महज 66 पारियों में इस खेल को अंजाम दिया था |

 

 

विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयरके दौरान 5 वीं बार 7 या उससे ज्यादा सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन ने भी 5 बार ये कारनामा किया है. वहीं रिकी पॉन्टिंग और स्टीव स्मिथ ने एक साल में 7 इंटरनेशनल सेंचुरी 4-4 बार जड़ी है.

 

 

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का कनवर्जन रेट गजब का है. विराट ने टेस्ट में 24 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि स्टीवन स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट उनसे काफी पीछे हैं |

 

 

विराट कोहली ने भारत मे खेली पिछली 5 टेस्ट पाए हैं. जिसमें से 30 शतक उन्होंने बतौर कप्तान और 29 शतक बतौर खिलाड़ी लगाए हैं. रियों में हर बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने 101, 50, 243, 213 और अब राजकोट में शतकीय पारी खेली है विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 59 शतक पूरे कर लिए हैं. जिसमें से 30 शतक उन्होंने बतौर कप्तान और 29 शतक बतौर खिलाड़ी लगाए हैं |