ठग्स अॉफ हिंदोस्तान टेलीविज़न स्क्रीन पे मचाएगी धमाल

maxresdefault (2)

फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान शुरूआत से ही चर्चा में रही है, इस बड़े बजट की बहुचर्चित फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं, फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज कर दिया गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और पसंद भी किया गया, अब फिल्म की मेकिंग का पहला वीडियो जारी कर दिया गया है।

 

 

बहुचर्चित और मल्टीस्टारर फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान का पहला मेकिंग वीडियो बाहर आ चुका है,अगर आपको याद होगा तो ट्रेलर में एक बड़ी सी शिप (जहाज) दिखाया जाता है, देखने में यह जहाज भव्य नजर आता है, जिस पर युद्ध भी होता है, लेकिन इसको बनाने में कई लोगों की मेहनत और काफी वक्त लगा है, इस बारे में यह वीडियो पूरी तरह से आधारित है, जिसमें निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और डीओपी मानुष नंदन बता रहे हैं।

 

 

अमिताभ बच्चन कहते हैं, कि, सीक्वेंस सुनी तो रोमांचक लगी और इसे कैसे करेंगे इसको लेकर बहुत उत्साहित था, आमिर खान ने कहा कि, बहुत काम था, जहाज बनाने में और फिल्म में ज्यादातर काम जहाज का है, इसको लेकर बहुत कनसर्न था , क्योंकि भारत में एेसा नहीं किया गया है, डीओपी मानुष नंदन ने कहा कि अभी तक किसी ने लाइव दो जहाज पर शूट नहीं किया है , जो हमारे लिए चैलेंज था।

 

 

विजय कृष्ण आचार्य फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के डॉयरेक्टर हैं, ठग्स ऑफि हिंदोस्तान के मेकर्स इस फिल्म में रिएलिटी से दर्शकों को रूबरू करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे, जिसके चलते हमें ट्रेलर में देखने को मिला कि फिल्म में बड़े- बड़े जाहाज का इस्तेमाल किया गया है, आपको बता दें कि ये जहाजे कोई नकली जहाज नहीं है, और नाहीं ग्रैफिक्स के द्वारा इन जहाजों को बड़ा- बड़ा दिखाया गया है |

 

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म में इस्तेमाल किए गए जहाज सारे असली है, इसके लिए ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मेकर्स ने जहाज बनाने वाले लोगों, कारीगरों, इंजीनियर्स सबसे संपर्क किया , फिर एक बड़ी टीम बना कर, कड़ी मेहनत के बाद जहाज बनाने के कार्य को अंजाम दिया, इसका अंदाजा आपको ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मेकिंग वीडियो को देखकर हो जाएगा, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है |