बॉक्स ऑफिस पे एक बार फिर से काजोल की वापसी

11helicopter-eela

कुछ वक्त पहले काजोल और शाहरुख की सुपरहिट जोड़ी ‘दिलवाले’ में नजर आई, लेकिन फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई, इस फिल्म के बाद काजोल ने एकबार फिर लंबा ब्रेक लिया , और अब अपनी होम प्रॉडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी, इस फिल्म में यकीनन साबित कर दिखाया कि ऐक्टिंग के मामले में काजोल का जवाब नहीं, हम आपसे इस फिल्म को देखने की सिफारिश सिर्फ इसलिए कर रहे है, कि इस फिल्म में काजोल अपनी शानदार दमदार ऐक्टिंग के दम पर आपका दिल जीत सकती है, काश, इस प्रोजेक्ट पर फिल्म के डायरेक्टर और राइटिंग टीम भी थोड़ी ज्यादा मेहनत करती तो फिल्म की सुस्त रफ्तार और कमजोर कहानी में कुछ रफ्तार आ पाती, हेलिकॉप्टर ईला को एक ऐसी फिल्म की कैटेगिरी में रखा जा सकता है, जो मां-बेटे के बीच इमोशनल रिश्ते के साथ साथ सिंगल मदर की मुश्किलें और उसका दर्द भी शेयर करती है |

 

 

अपने बेटे की की बेहतरीन परवरिश और उसे अपना पूरा वक्त देने की चाह में मां ने कामयाब करियर को अलविदा कर दिया, लेकिन डायरेक्टर सरकार एक सिंगल मदर के इस स्ट्रगल और उसके ख्वाबों को पूरी ईमानदारी के साथ पर्दे पर पेश करने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाए, करीब दो घंटे की फिल्म के साथ अगर दर्शक पूरी तरह से बंध नहीं पाता तो इसकी वजह कमजोर स्क्रीनप्ले और सुस्त निर्देशन, बता दें, प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म आनंद गांधी के गुजराती नाटक बेटा कागदो पर आधारित है |

 

 

काजोल अपने पहले सीन से लेकर आखिर तक फिल्म में ऐक्टिंग से जान भरने का काम लिया, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट ने पूरा खेल बिगाड़ दिया. वहीं फिल्म मे काजोल के बेटे का रोल निभा रहे ऋद्धि सेन ने अपने किरदार को भरपूर तरीके से जिया।

 

 

जानकारी के अनुसार, फिल्म पहले दिन 2.5 करोड़ रुपए कमा सकती है, एक अनुमान के मुताबिक फिल्म 3.5 करोड़ भी कमा सकती है, लेकिन ये कम्पटीशन और वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करता है , हेलीकॉप्टर ईला का मुकाबला अन्य तीन फिल्मों से है, ये फिल्में हैं, रोमांटिक कॉमेडी जलेबी, कॉमेडी फि‍ल्म फ्रायडे और मिस्ट्री थ्र‍िलर तुम्बाड, ये तीनों ही फिल्में काजोल की फिल्म पर असर डाल सकती है ,12 अक्टोबर को तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, इसमें काजोल की ‘हेलीकॉप्टर ईला’ प्रमुख है।

 

 

ऐक्टिंग: यकीनन, काजोल ने फिल्म के पहले सीन से लेकर आखिर सीन तक अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से जान डाली है, काजोल के बेटे विवान के रोल में ऋद्धि सेन ने परफेक्ट ऐक्टिंग की है, अन्य कलाकारों में तोता राय चौधरी अपने रोल में जमे है।