नालंदा पब्लिक स्कूल पर जिलाधिकारी ने लगाया 25000/- का जुरमाना

                फीस विवरण प्रसाशन को न देने पर हुई कार्यवाही
             फीस संबंधी विवरण न देने व जुर्माना जमा न करने तक बच्चों की फीस जमा नहीं करने के निर्देश
          बल विद्या भवन को को भी 15 दिनों में जुरमाना जमा करने की नोटिस

Nalanda

रिपोर्ट :संवाददाता(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयोजित उ0प्र0 स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क विनियम समिति की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दूबे ने बताया कि अभी तक नालन्दा पब्लिक स्कूल उधरनपुर, शाहाबाद द्वारा फीस सम्बन्धी विवरण उपलब्ध नही कराया गया है और इसके लिए स्कूल को दो नाटिस जारी की जा चुकी है। विदित हो कि अभिभावक संघ हरदोई की मांग पर जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को अपनी फीस का ब्यौरा जिला प्रसाशन को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया था |

 

 

नालंदा पब्लिक स्कूल द्वारा अभी तह कोई विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति की सहमति से स्कूल पर 25 हजार रू0 जुर्माना लगाने के निर्देश दिये तथा कहा कि जब तक उक्त विद्यालय द्वारा फीस सम्बन्धी समस्त जानकारी नही दी जाती और जुर्माने की धनराशि जमा नही की जायेगी तक वह विद्यालय के बच्चों से फीस जमा नहीं करायेगें। बैठक में नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बाल विद्या भवन पर एक लाख रूपये का जुर्माना किया गया था जिसे विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अभी तक जमा नही किया गया है इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उन्हें 15 दिन में जुर्माने की धनराशि जमा करने हेतु नोटिस जारी कि जाये और अगर निर्धारत समय में जुर्माना न जमा करने पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में समिति के सदस्य अधि0अभि0 लो0नि0वि0प्रा0ख0 वीरेन्द्र चैधरी, वित्त लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा योगेन्द्र पाण्डे, एडवोकेट विजय मोहन बाजपेई तथा प्रधानाचार्य महार्षि विद्यामंदिर कोर्रिया अवधेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहें।