भाकियू लोकतांत्रिक की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न
Jan 01, 2020Comments Off on भाकियू लोकतांत्रिक की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता ,रीडर टाइम्स
Previous Postसीएए का समर्थन करने पर बसपा विधायक रमाबाई परिहार निलंबित, मायावती की सख्त कार्रवाई
Next Postडॉ प्रीति वर्मा के मंडल प्रवास कार्यक्रम जनपद हरदोई में जनता की समस्याओं का हुआ तत्काल निराकरण

मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू के किसानो को सम्बोधित करते हुए विकास खंड में पिहानी में हो रहे भरस्टाचार करने बाले व गरीबो के हक को मारने बाले लोगो के खिलाफ संघठित होने का आवाहन किया तहसील अध्यक्ष शाहाबाद राहुल मिश्रा ने कहा कि इस समय किसानो की फसलों को बर्वाद कर रहे
आवारा पशुओं के झुंड सरकार को नही दिख रहे पर अपने खेत मे फसलों के अवशेष जलाने पर रात के अंधेरे में भी दिख जाता है और सरकारी नोकर देश के अन्नदाता पर मुकदमा लिखने के लिये दौड़ पड़ते है जिसके खिलाफ आने बाले दिनों में बडे स्तर पर किसान संघठित होकर किसान पंचायत व घटना प्रदर्शन किये जायेगे




