रेहरा बाजार स्वच्छ भारत मिशन योजना चढी भ्रष्टाचार के भेट गावो मे अधूरे पड़े शौचालय फिर भी ओड़ी एफ गाव धोषित 

 

 

संवाददाता
विजय विश्वकर्मा  रीडर टाइम्स 
रेहरा बाजार स्वच्छ भारत मिशन योजना चढी भ्रष्टाचार के भेट गावो मे अधूरे पड़े शौचालय फिर भी ओड़ी एक गाव घोषित
बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खन्ड़ रेहरा के ग्राम सभा मुबारक पुर के मजरे खोजहवा मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने मानक विहीन शौचालय ग्राम सभा मे हुए विकास कार्य को बखूबी बंया कर रहे है सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ कागजो मे लग भग ग्राम सभा के अधिकांश आदमी उठा है मगर हकीक़त ये है की गाव मे वने अधिकांश शौचालय मानक विहीन तरीके से बनाये गये है और ज्यादातर शौचालय अधूरे पड़े है जिनको पूरा ही नही किया गया है जव कि अधूरे शौचालय का निर्माण हुए लोगोके अनुसार करीब एक साल हो गया है लेकिन जिम्मेदारो को इसकी तनिक भी खोफ नही है गाव मे बने अधिकांश शौचालय का उपयोग लकड़ी कन्ड़ा घास फूस रखने के उपयोग मे किया जा रहा है ।शौचालय निर्माण मे हुई खामियौ के कारण ज्यादातर लोग इसका उपयोग नही कर रहे है ।जिम्मेदारो ने ग्राम सभा मे केवल शौचालय का निर्माण कराकर कालम पूरा कर दिया और सरकारी धन का वाटर बाट कर लिया है ।गाँव मे रहने वाले (राम केवल, राजा राम, जोखू राम, मनी राम आदि सहित कई ग्रामीणो का कहना है कि हम लोगो के शौचालय के व ग्राम सभा मे बने अधिकांश शौचालयो का हाल बहुत ही खराब और निष्प्रयोजन है किसी शौचालय मे एक गड्ढा बनाया गया है तौ किसी शौचालय मे दो गड्ढा बनाया गया है जब कि नियमतः मानक के अनुसार दो गड्ढे होना चाहिए । ग्रामीणो का कहना है कि गांव मे निर्माण किए गए शौचालय की जांच कराई जाए सच खुद या खुद सामने आ जाएगा ।