बुंदेलखंड के विकास की रीढ़ बनेगा एक्सप्रेस-वे, मिलेगा शुद्ध जल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स

एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास की रीढ़ बनेगा। इसके शिलान्यास के साथ अगले माह से बुंदेलखंड में शुद्ध पानी देने की योजना भी धरातल पर उतरेगी। पहली बार किसी सरकार ने बुंदेलखंड के विकास पर एक साथ 75 हजार करोड़ की योजनाएं शुरू की हैं। 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के गवाह ढाई लाख लोग बनेंगे। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सोमवार को एक्सप्रेस-वे शिलान्यास को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संक्षिप्त बैठक में कहीं।वह अपने निर्धारित कार्यक्रम से दो घंटे की देरी से यहां पहुंचे। पहले उन्हें दोपहर 1.40 पर आना था, लेकिन उनका हेलीकाप्टर 3.35 पर उतरा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास चाहते हैं। प्रभु राम की कृपा से अयोध्या में भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसीलिए उनको आश्रय देने वाले चित्रकूट से एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की कोशिश है कि प्रभु राम से जुड़े स्थलों के पर्यटन विकास में कोताही न हो। इससे युवाओं को रोजगार मिलेंगे।सीएम ने कहा कि पीएम की जनसभा में ढाई लाख लोग रहेंगे। इसके लिए बूथ और सेक्टर तक जुटकर भाजपा कार्यकर्ता काम करें। लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताएं। बुंदेलखंड में एक साथ विकास की झड़ी प्रदेश सरकार ने लगाई है। 15 हजार करोड़ से एक्सप्रेस-वे, 10 हजार करोड़ से घर-घर तक शुद्ध पानी और 50 हजार करोड़ रुपये से डिफेंस कॉरिडोर की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने पर काम शुरू हो चुका है। लोक निर्माण राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल, क्षेत्रीय मंत्री मानवेंद्र सिंह रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मंडलायुक्त गौरव दयाल और डीआइजी प्रदीप कुमार, डीएम शेषमणि पांडेय, एसपी अंकित मित्तल से हाल जाना। इसके बाद निरीक्षण किया। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।