आरक्षण के खिलाफ विप्र फांउडेशन ने किया प्रदर्शन

संवाददाता राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स 

* विप्र फांउडेशन सहित कई सवर्ण संगठनो ने प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ अमर जवान ज्योति जयपुर में किया प्रदर्शन

जयपुर,विप्र फांउडेशन सहित कई सवर्ण सन्गठनो ने बुधवार को जयपुर में राजस्थान विधानसभा के पास अमर जवान ज्योति जातिवादी व्यवस्था व प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया ।फांउडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मुद्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान जमकर आरक्षण विरोधी नारे हमको भी चाहिए आजादी, आरक्षण से आजादी,आरक्षण मुर्दाबाद आदि जातिवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई व साथ ही सवर्ण विधायको एवं सांसदों से अपील की गई कि वे भी खुलकर सवर्णो की इस मुहिम में उनके साथ आगे आए ।राजनीतिक पार्टियों में इतना दम नहीं कि वे किसी भी सांसद, विधायक के खिलाफ कुछ कर सके परन्तु सभी सवर्ण विधायको और सांसदो को सत्य बात को सत्य कहना चाहिए ।
इस अवसर पर युवा प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा(उदेईया)ने सभी सवर्ण सांसद और विधायकों से अपील की कि आप सभी समाजहित में आगे आए और इस तरह के हो रहे अन्याय को पार्टियों के मुखियाओं के समक्ष लाए और डरे नही सत्य को सत्य कहे और उस पर अडिग रहे ।कोई किसी का कुछ नही कर सकता है ।इस जीवन मे समाज प्रथम है|इस दौरान सुनील शर्मा,पंकज शर्मा,मनीष मुद्गल,डॉ सोमेंद्र सारस्वत,रविकांत शर्मा, यशदीप पाराशर,राष्ट्रीय सवर्ण दल से बेनी प्रसाद कौशिक,सुभाष माहेश्वरी,प्रदेश सचिव सौमित्र भारद्वाज,राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के त्रिलोक तिवारी, सवर्ण ओबीसी युवा मंच के राहुल शर्मा,विपुल ओझा,तरुण मुद्गल,अजय पारीक,सुशील शर्मा,आनन्द शर्मा, जितेन्द्र मिश्रा,राजेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे|