Home  Breaking News  माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों पर पानी फेरती महोली पुलिस 
                               माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों पर पानी फेरती महोली पुलिस
                                Apr 26, 2020
                                                                
                               
                               
                                
      जनपद सीतापुर के महोली कोतवाली का एक यैसा नजारा जिसे देखकर कोई भी शर्म से पूरा हिंदुस्तान झुक जाएगा
रिपोर्ट :- संवाददाता(इरशाद अली)
सीतापुर :- महोली पुलिस का रवैय्या इतना बदहाल हो गया है कि वर्दीधारी प्रतिबंधित तम्बाकू का सेवन करते नजर आ रहे है मामला यहाँ तक रहता तब भी सब्र था लेकिन महोली कोतवाली से सटा हुआ गांव गाजीपुर में अनलीगल शराब की बिक्री जोरो पर है यही नही वीडियो देखकर समझ सकते है कि एक महिला शराब 30 रुपये पौवा बताया शराब लेने वाला व्यक्ति ने कहां कि 20 रुपये में हर जगह मिल रही है तो उस महिला ने 20 रुपये पौवा दिया वो भी महिला ने एक छोटे बच्चे से 2 पौज शराब के भरे हुए दिए जिससे बच्चो के भविष्य पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह सोचनीय है | सबसे बड़ा सवाल तो यह है गैर कानूनी शराब की बिक्री कैसे हो रही है |
 
सूत्रों की माने तो महोली के सटे हुए लगभग सभी गांवों में मिलती है व भी पुलिस के सरक्षण में पुलिस पकड़ कर उसे ले जाती है |जिससे उसको पैसा नही मिलता है |
अगर किसी के शिकायत पर पकड़ भी लेती है तो सेटिंग व लेनदेन करने के बाद छोड़ देती है |
 
बड़ा सवाल यह है क्या इस पर कोई कार्यवाही होगी या महोली इस्पेक्टर के द्वारा सेटिंग का सिलसिला चलता रहेगा।