‘नर सेवा नारायण सेवा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स

शाहाबाद: नगर इकाई के द्वारा लगातार 26 वे दिन राशन सामग्री की गई वितरित और जब यह जिम्मा लिया है जब तक लॉकडाउन खुल नही जाता किसी भी जरूरतमंद परिवार को भूखा नही सोने देगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहबाद नगर इकाई छात्र नेता आयुष मोहन शुक्ल जिला सह संयोजक ने कहा है जब जब देश पर किसी प्रकार की विपत्ति आई है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है चाहे वह केरल की बाढ़ आपदा हो या कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की बात इन सब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे आया है तथा हमने व हमारी टीम ने यह निर्णय लिया है कि जब तक किसी भी प्रकार की मजदूर व रोजमर्रा के लोगो के किये सहूलियत नही हो जाती सरकार की ओर से हम सब ऐसे ही निरंतर लगे रहेंगे इसी कड़ी में उत्कर्ष गुप्ता(पू. तहसील संयोजक) ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा का धेय लेकर हम सभी अग्रसर है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आकाश गुप्ता,दीपक मिश्रा,अभिषेक,पारस व कुछ प्रतिष्ठित समाजसेवी कार्यकर्ता सब अपने तन मन धन से लगे हुए है!