जसकौर मीणा ने प्रशासनिक अधिकारीयो की बैठक ले सांसद कोटे से स्वीकृत योजनाओं की जानकारी ली

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

लालसोट : दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने सांसद कोटे से स्वीकृत एकल बिंदु नरेगा कार्यों ,कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु व किसानों को जागृत कर गर्मी में जल व्यवस्था हेतु तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली व निर्देश दिए कि कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंच सुनिश्चित करते हुए जनता का सहयोग करें एवं सुरतपुरा मे दलित परिवार की महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि दोषियों के साथ इमानदारी के साथ कार्यवाही की जाये।साथ ही उन्होंने बैठक मे मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों को मास्क एवं सैनिटाइज का वितरण भी किया।इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी जगदीश गुर्जर,तहसीलदार बी एल मीणा, उप तहसीलदार सीमा गुनावत, नगर पालिका अधिकारी नवरतन शर्मा, पीएचडी अधिकारी जालंधर मीणा, बिजली विभाग अधिकारी सीएल सैनी, मंडावरी थाना अधिकारी भरत लाल मीणा ,नगर पालिका चेयरमैन जगदीश प्रसाद सैनी, राजेंद्र स्वामी एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।