Home dausa बांदीकुई आगरा फाटक पर सड़क पर गड्ढे होने से फंस जाते है वाहन,लग जाता है जाम
बांदीकुई आगरा फाटक पर सड़क पर गड्ढे होने से फंस जाते है वाहन,लग जाता है जाम
May 31, 2020

संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
• सार्वजनिक निर्माण विभाग का नही है इस ओर कोई ध्यान,आमजन है परेशान
बांदीकुई : दौसा जिले के बांदीकुई उपखण्ड मुख्यालय स्थित क्षेत्र के मुख्य बाजार में आगरा फाटक सदैव जाम लगने के लिए सुर्खियों में रहा है किन्तु उक्त स्थान पर जाम लगाने में सहायक यहां पर व्याप्त अव्यवस्था की और किसी भी अधिकारी का ध्यान नही गया ! यहा आगरा फाटक पर ठीक गुलाब हलवाई के सामने सडक के पूरे क्षेत्र में 5-6 इंच गहरी गड्ढ़े बने हुए है,जो इस लगने वाले जाम मे मुख्य सहायक साबित हो रहे है। हालात यह है कि उक्त सङ्क पर हो रहे इन गड्ढों के कारण वाहनो के यहा अटकने व रास्ते मे फंस जाने से जाम लग जाता है ।फाटक पर जाम लगने व वाहनों के फंस जाने की इस समस्या की ओर किसी अधिकारी का ध्यान नही है व आमजन परेशान है।