“किया कभी खतम हो पाएगा कोरोना का कहर”

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना वायरस जो कि 3 महीने इसका कहर बरस रहा हैं कुछ लोग कहते कि कोरोना प्रकति कि देन हैं तो कोई कहता हैं यहाँ वायरस एक दूसरे के सम्पर्क में रहने से हुआ! और देखा जाए तो ये चीन के वुहान लैब से फैला हैं ! और तो और ये बढ़ता ही जा रहा हैं ! पुरे देश कि मानव जाति के जीवन को तभा कर चूका हैं ये भयानक कोरोना वायरस जीवन कि गतिशीलता को कम के रहा हैं ! सुनने में आया कि कोरोना चमगदड़ से फैला हैं पर वही कुछ लोगो का कहना कि यहाँ प्राकृतिक के कारण हैं ! यहाँ बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकती हैं बच्चे, बुजुर्ग, जावन ! यहाँ वायरस किसी कि जाति या उम्र को नहीं देख रहा हैं बस फैलता ही जा रहा हैं! यही कारण हैं कि कोरोना नहीं खत्म हो रहा हैं बल्कि मानवजाति जीवन खत्म हो रहा हैं! इस कोरोना संकट काल का अंत करने के लिए कई वैज्ञानिक जुटे हुए हैं!