संवाददाता बी. के.शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
• पहले ही दिन फैल हुई सरकार की नॉन एनएफएसए परिवारो को राशन वितरण की योजना,राशन वितरण व्यवस्था चरमराई
जयपुर : एक तरफ जहां राज्य सरकार गरीबों को समय पर राशन वितरण कराने के बडे बडे दावे कर रही है वहीं राशन वितरण व्यवस्था की पर्याप्त मॉनिटरिंग नही हो पाने के कारण राशन डीलरों द्वारा खाधान्न वितरण में मनमानी किए जाने से सरकार के यह दावे फैल होते हुए नजर आ रहे है। महिलाओं सहित जरुरतमंद लोग राशन प्राप्ति के लिए भटकने को मजबूर है परंतु विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है ।गौरतलब है कि सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयनित पात्र लाभार्थियों को व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित नॉन एनएफएसए परिवारो का भी सर्वे करवाकर विभाग को गेहूं का आवंटन करवा दिया गया है।नॉन एनएफएसए परिवारों के लिए तो सरकार ने यह घोषणा भी की थी कि नॉन एनएफएसए के सर्वे में चयनित पात्र लाभार्थियों को 12 से 17 जून के मध्य दो माह का गेंहू एक ही बार मे 10 किलोग्राम प्रतिव्यक्ति व चना 2 किलोग्राम प्रति परिवार वितरित किया जाएगा इसके लिए सरकार की ओर से लोगों को 12 जून से राशन वितरण के मैसेज भी उनके मोबाइल पर भेजे गए परन्तु सरकार की यह योजना अभी तक डीलरों को खाद्यान्न का पूरा उठाव न हो पाने के कारण सुचारू रूप से धरातल पर लागू नही हो पाई है ।साथ ही राशन डीलरों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र गरीब परिवारों को भी राशन वितरण नही किया जा रहा है जबकि उनके कोटे का गेंहू पहले ही आवंटित हो जाता है इस प्रकार डीलरों द्वारा खाधान्न का विभाग से पूरा उठाव न होने का बहाना बनाकर राशन वितरण में मनमानी की जा रही है।
जयपुर के शास्त्री इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया है जब लोग सुबह लगभग 10 :30 बजे शहर के शास्त्री नगर स्थित ओमशिव कॉलोनी में राशन डीलर कन्हैया लाल की दुकान पर राशन लेने पहुँचे तो उन्हें राशन की दुकान बंद मिली तथा शास्त्री नगर इलाके के ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित राशन डीलर रमेश की दुकान सँख्या 244 भी बन्द मिली इस पर लोगों का आक्रोश फुट पड़ा ।लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि “राशन डीलर द्वारा राशन वितरण में मनमानी की जाती है चार पांच दिन से वे लगातार राशन प्राप्त करने के लिए भटक रहे है यह राशन की दुकान बंद रहती है सुबह लगातार दुकान बंद रहती है शाम का भी कोई पता नही है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें आज 12 जून से राशन वितरण किए जाने का मोबाइल पर मैसेज भी मिला इसके बाद जब वह राशन लेने के लिए राशन डीलर की दुकान पर पहुँचे तो उन्हें दुकान बंद मिली जिससे वह बहुत परेशान है औऱ उनके घरों में खाद्यान्न की भी समस्या है।”
इस बारे में जब रीडर टाइम्स प्रतिनिधि द्वारा जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि “अभी डीलरों द्वारा खाधान्न का पूरा उठाव नही हो पाया है इसमें अभी 4-5 दिन और लगेंगे ।इसलिए नॉन एनएफएसए परिवारों को डीलरों द्वारा राशन वितरण में पांच छः दिन का समय लगेगा ।एफसीआई ने गेहूं कम दिया इसलिए सरकार ने गेहूं बाहर से ट्रेन के द्वारा मंगवाया है औऱ अब डीलरों द्वारा खाद्यान्न का उठाव शुरू हुआ है तीन चार दिन में डीलरों तक गेंहू पहुँच जाएगा उसके बाद जल्द ही राशन वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।”परन्तु रसद अधिकारी ने यह नही बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित गरीब परिवारों को राशन क्यों नही मिल पा रहा है ?