“चीन में फिर से मचा कोरोना का कोहराम”

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

चीन : कोरोना काल ने तो किसी भी देश को नहीं छोड़ा सभी लोग इस संकट काल को झेल रहे हैं देखा जाए तो सबसे ज्यादा चीन में फैला हैं ! वही से फैला ये संकट काल जिसको लेकर सभी लोग इस दौर से गुजर रहे हैं की जीवन एक कठिन संघर्ष से गुजर रहा हैं कोरोना के चलते सभी लोग अपनी रोजमर्रा के जीवन को ठीक तरह से नहीं जी पा रहे हैं ! देश की आर्थिक स्थिति खराब होने को लेकर चीन को ही कसूरवार माना जा रहा हैं चीन से धीरे धीरे निकला या संकट आज पुरे विश्व को अपने कब्जे में कर रखा हैं! आज सबसे ज्यादा मामले चीन में ही बताये जा रहे हैं कोरोना काल के चलते भारत को भी बहुत सी कठनाईयो का सामना करना पड़ रहा हैं! इस बार चीन के “बीजिंग के बाजार से 36 मामले सामने आए” ! जिसके बाद चीनी के उप प्रमुख ,”सन चुनलान” ने इसकी रोकथाम के लिए दृढ़ और निर्णयक उपाए निर्धारित किये ! रविवार देर रात तक हुई बैठक में कहा की बड़े घनी वाले बाजार से ही कोरोना फैलने का भय और भी ज्यादा हो सकता हैं ! अगर जल्दी कोई प्रयास नहीं किया गया तो और भी ज्यादा संकट की परिस्थिति से गुजरना पड़ सकता हैं ! जब कोरोना से चीन इतना बौखला गया हैं जो की कोरोना वायरस वही से फैलने की शुरुआत हुई हैं तो फिर और देशो की तो बात ही अलग हैं चीन में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं ! सूत्रों की जानकारी के अनुसार पता चला की बीजिंग सरकार ने उन लोगो के बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया हैं जो पिछले 14 दिन से बाजार गए थे ! वही दूसरी तरफ चीन की सरकार ने चीन की आर्थिक विकास को बढ़ने के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को ही रद्द कर दिया ! चीन की ऐसी दशा को देखते हुए हर देश और भी ज्यादा सतर्क हो गया हैं और भी ज्यादा सावधानी बरतनी शुरू कर दी हैं ! सभी लोगो की रोजमर्रा की जिंदगी कोरोना के मुताबिक चल रही हैं ! हर एक प्रक्रिया कोरोना संक्रमण से बचने के की जा रही हैं भले ही कार्य देर से हो रहे हैं पर कोरोना के साथ चलने के लिए छोटी से छोटी बातो का गौर करके रहना हैं !चीन के हाल बहुत ख़राब हो चुके हैं ! इससे बचे रहने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं