“ब्राजील में पुरानी कब्रों से निकाली गई हड्डिया दे सकती; कोरोना की वैक्सीन”

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कहते हैं लोहा लोहे को काटता हैं वैसे ही कोरोना से हुई मौत के शव से निकली हड्डिया से अब होगा कोरोना का इलाज ! पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही हैं और तो इसके लिए जल्द से जल्द वैक्सीन बनाने के लिए बहुत से कदम उठाए जा रहे हैं ! कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए इटली ,जर्मनी ,फ़्रांस ,इन सभी फॉर्म कंपनी देशो ने आपस में समझौता किया हैं की इसके तहत कंपनी यूरोप को ४० करोड़ डोज देगी ! उधर संक्रमण का नई केंद्र बने ब्राजील में कब्रिस्तानों के भीतर शवों को दफनाने की जगह भी नहीं बची हैं ! सूत्रों के मुताबिक पता चला की पुराने शवों की हड्डिया निकाल कर नए शवों को दफनाया जाता हैं ! वही चिली के स्वास्थमंत्री ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से शनिवार को इस्तफ़ा दे दिया हैं चिली में में अब तक संक्रमण केस कुल एक लाख 67 हजार 355 मामले सामने आए ! और 3101लोगो की मौत हो गयी ! कोरोना संक्रमण के अधिक मामले अमेरिका में हैं ! जहा 20लाख लोग इस कोरोना की चपेट में हैं ! और तो और मारने वालो का आकड़ा कुछ कम नहीं हो रहा हैं ! दूसरी तरफ भारत में भी आंकड़े बढ़ते ही जारहे हैं ! बीते 24 घंटो में 11,458 मामले दर्ज किये गए ! वही ईरान के राष्ट्रीय पति हसन रूहानी ने कह की कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं तो एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता हैं !