Home dausa सूर्यग्रहण के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया सुंदरकांड व हवन का आयोजन
सूर्यग्रहण के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया सुंदरकांड व हवन का आयोजन
Jun 22, 2020

संवाददाता विष्णुदत्त शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिकराय : वर्ष के प्रथम सूर्यग्रहण के अवसर पर रविवार को सिकराय कस्बे में गोपाल जी के मंदिर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः 10:00 बजे से सुंदरकांड व 1:00 बजे से हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम पंडित सीताराम शर्मा के सानिध्य में संम्पन्न हुआ।समाजसेवी राजेश गौड़ ने बताया कि रविवार को सूर्य ग्रहण होने के कारण इसे चूड़ामणि खण्डग्रास सूर्य ग्रहण कहा जाता है।ग्रहण काल मे किए गए जप ,हवन,दान पुण्य का लाख गुना लाभ मिलता हैं इस दौरान इस धार्मिक कार्यक्रम मे फतह सिंह चौहान, शम्भू दयाल गुप्ता, मिश्री लाल प्रजापत,रमेश जयपुरिया, ललतेश पालीवाल,अनिल सैहना,मनीष खोचपुरी,राजेश सैहना,अनुज त्रिवेदीआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।