“माँ लक्ष्मी का मिलेंगे आशीर्वाद चमक जाएगी किस्मत अगर करेंगे ये काम”

 

 

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

मंगलमूर्ति श्री गणेश जी सभी देवताओ में सर्वप्रथम पूजे जाते हैं ! इनका ध्यान करने से जीवन की सभी विपत्तिया दूर हो जाती हैं ! और इसलिए कोई भी शुभ काम करने से पहले श्री गणपति जी के नाम का आव्हान किया जाता हैं ! और इनकी पूजा अर्चना भी विशेष तौर पर की जाती हैं ! बुधवार जो की बुध गृह से संबंध माना जाता हैं ! मान्यता के अनुसार बुधवार को अगर विध्नहर्ता की पूजा की जाए तो सभी कार्य में सफलता मिलती हैं और कोई भी विपत्ति का होती हैं ! वेदो पुराण के मुताबिक गणेश जी के अनेक नाम हैं !सुमुख ,एकदन्त ,कपिल ,लम्बोदर ,विकट, विघ्न-नाश ,विनायक ,भालचंद्र , गजानन ,गजकर्णक,गणाध्यक्ष,और इन्ही अनेक नमो से हिन्दुधर्म के लोग पूजा भी करते हैं ! और ऋषि मुनियो के मुताबिक भी श्री गणेश जी के नमो को अगर सुबह – शाम तक अगर 108 बार जप करे तो सभी दुखो से मुक्ति मिलेगी ! इसलिए अगर जो भी व्यक्ति श्री गणेश की पूजा पुरे विधि – विधान से करता हैं तो उसके सभी कामना पूरी होती हैं ! और बुधवार को कुछ अच्छे काम करने से गणेश जी कृपा का भी आशीर्वाद मिलता हैं !

बुधवार को करे ये काम दूर होंगे संकट

सूर्यास्त के समय गणेश गायत्री मंत्र का जप करने से सभी असफल कार्य सफल हो सकते हैं !

आर्थिक रूप से किसी भी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत हो तो बुधवार को गुड़ में गाय के घी को मिलकर गणेश जी को भोग लगाना चाहिए !

धार्मिक मान्यताओ के अनुसार जब तक पौधे में फल नहीं निकल आता तब तक उस व्यक्ति को दिक्कतों में झूझना पड़ता हैं ! लेकिन जैसे ही उस पौधे से!

फल निकल आए और पहला फल श्री गणेश के चरणों में अर्पित करो तो सभी संकटो से मुक्ति मिल जाती हैं !