जिला अधिकारी के दिशा निर्देश पर जनपद जौनपुर में लगाए गए 41 लाख से अधिक पौधे
Jul 06, 2020
संवाददाता पंकज यादव
रीडर टाइम्स न्यूज़
जौनपुर : जनपद में वृक्षारोपण अभियान को एक पर्व की तरह मनाया गया, जिसके तहत कुल 41,27,092 पौधे लगाए गए। विकासखण्ड करंजाकला के काफरपुर तथा बैजारामपुर में पूर्व सांसद सदर के0पी0 सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर के0 रविन्द्र नायक, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। वृक्षों से ही जीवन है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्राकृतिक वेंटिलेटर का काम करते हैं वृक्ष लगाना ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि इनकी रक्षा करने का भी हमें संकल्प लेना चाहिए। पूर्व सांसद के0पी0 सिंह ने कहा कि आज जनपद में शासन द्वारा वृक्ष लगाए जा रहे हैं इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में जन सहभागिता के माध्यम से भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित करते हैं तथा यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि आज वृहद स्तर पर जनपद में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, आम जनमानस एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग ए0पी0 पाठक ने बताया कि जनपद में वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा 16,74,400, ग्राम विकास विभाग द्वारा 15,35,800, राजस्व विभाग द्वारा 1,73,800, पंचायती राज विभाग द्वारा 1,73,800, उद्यान विभाग द्वारा 1,05,700, पर्यावरण विभाग द्वारा 41,292, माध्यमिक शिक्षा 3500, बेसिक शिक्षा 3500, प्राविधिक शिक्षा 4000, उच्च शिक्षा 15,300, कृषि विभाग 2,94,500, नगर विकास 21,400, लोक निर्माण विभाग 6000, जल शक्ति विभाग 6000, स्वास्थ विभाग 5400, उद्योग विभाग 5500, पशुपालन विभाग 4500, रेल विभाग 10900, पुलिस विभाग 4500, औद्योगिक विकास 2000, रेशम विभाग 18100, सहकारिता विभाग 7000, विद्युत विभाग 2700, श्रम विभाग 5700 तथा परिवहन विभाग द्वारा 1800 पौधे सहित जनपद में कुल 41,27,092 पौधे लगाए गए।