अगस्त में लॉन्च होगी कोरोना की दवा ;कितनी होगी कीमत

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

भारत सहित दुनियाभर में कोरोना की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। और इससे संक्रमित व्यक्तियों की भी संख्या बढ़ती जा रही हैं। और फिर अब तक इसकी वैक्सीन भी नहीं लॉन्च हुई हैं। तब तक दवाइयों से काम चलाया जा रहा हैं। पर दूसरी ओर देखा जाये तो कई दवाइयां जो काम आई हैं। और उन्ही के कारण कुछ कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो चुके है। अब देश की बहुत अधिक जानी मानी फॉर्मास्युटिकल कंपनी सिपला ने यहाँ बताया हैं की , अगस्त महीने के पहले हफ्ते ही कोरोना अंत की नई दवाई लॉन्च की जाएगी । अच्छी बात तो यहाँ हैं की इस दवा को बनाने के लिए भारत के एक व्यक्ति ने साझेदारी किया हैं। बताया ये भी जा रहा हैं की कोरोना की यहाँ दवा मौजूदा दवाइयों के दामों से 40 फीसदी सस्ती होगी। कोरोना का खात्मा करने वाली इस दवा का नाम “सिप्लेजा” हैं इस दवाई को बनाने में और भी प्राइवेट लिमिटेट कंपनी ने साझेदारी करी हैं। और इस दवा ने लाखो लोगो की जान बचाई हैं। इसे बनाने में लागत कम लगने की वजह से बाजार में इसकी कीमत बहुत सस्ती होगी। और इसकी कीमत भी 68 रूपये प्रति टेबलेट होगी। और फिर धीरे धीरे यहाँ दवा भारत में भी बनने लगेगी। जिससे यहाँ आसानी से मिल जाएगी। पर और भी कम्पनिया हैं | जो इसको बना रही हैं | पर उनकी लागत के मुताबिक उससे दाम ज्यादा होंगे।

वैक्सीन कब तक आएगी ये कहना मुश्किल हैं |पर कोरोना वैक्सीन को बनाने में सोमवार को सबसे बड़े ट्रायल की शुरुआत हुई। और इस ट्रायल में 30.000 लोगो ने हिस्सा भी लिया। दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन की खोज के लिए बहुत सी कोशिशे हो रही हैं। और उनमे जो फैक्सिन आखरी फेज में हैं। और इसमें अमेरिका भी शामिल हैं। और दो खुराक दी जाने के बाद वैज्ञानिक यहाँ जानने की कोशिश करेंगे की सबसे ज्यादा रोज के दिनों में कौन सबसे ज्यादा संक्रमित होता हैं। और ज्यादातर उन इलाको में जहा पर वायरस पर काबू नहीं पाया गया हैं। और फैलता ही जा रहा हैं। जानकारी सूत्रों से पता चला की ,दुर्भाग्यवंश अमेरिका में अभी भी बहुत से लोग संक्रमित हैं।