विकास नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Aug 31, 2020

संवाददाता सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ / विकास नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह को मिली बड़ी सफलता |गूगल मैप के जरिए चोरी की बड़ी वारदात को दिया था |अंजाम विकास नगर पुलिस ने अंतर राज्य चोरों को किया गिरफ्तार बीते दिनों चोरों ने साईं मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात को दिया था अंजाम उत्तराखंड से गूगल मैप के ज़रिए आए चोरों ने लगभग 35 लाख रुपए की चोरी को दिया था अंजाम विकास नगर पुलिस ने चोरों के पास एक चार पहिया कार 15 किलो चांदी की छात्र, दो चांदी के शेर चरण पादुका अवैध तमंचा और सोने की चेन बरामद की पकड़े गए अंतर राज्य चोरों पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा मुकदमा है दर्ज चार चोरों में से एक चोर 5000 का इनामी भी है |गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएचओ विकास नगर आर डी सिंह, एसपी यादव समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे