भारतीय रेलवे टिकट रिजर्वेशन नियमो में हुए बदलाव

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

भारतीय रेलवे ने यात्रिओ को थोड़ी राहत देते हुए शनिवार से नियमो में कुछ बदलाव किये हैं। और इन बदलाव से यात्रियों को काफी राहत की सांसे मिली। रेलवे ने दूसरा रिजर्वेशन कार्ड तैयार करने का निर्णय लिया हैं। सूत्रों के मुताबिक ,भारतीय रेलवे ने एक बयान में कहा की , कोरोना से पहले स्थापित निर्देशों के अनुसार ,पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के निर्धारित डिपार्चर समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार किया जाता हैं। पहले से बुक टिकटों का कैंसिलेशन भी रिफंड नियमो के प्रावधान के मुताबिक ही अवधि के दौरान मान्य होता था। और अब ऑनलाइन और पीआरएस पर टिकट बुकिंग सुविधा दूसरे चार्ट के तैयार होने से पहले उपलब्ध रहेगी। रेल सूचना प्रणाली केंद्र ( CRIS ) ने इस अनुसार सॉफ्टवेयर में जरुरी बदलाव कर दिए हैं। इसलिए अब शनिवार से यात्री स्टेशन से ट्रेन चलने के 30 मिनट पहले टिकट बुक करा सकते हैं।