Home Uncategorized मोहम्मद इसराइल मंसुरी नेता जी को कांटी 95 विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने पर दिल की गहराईयों से मुबारकबाद
मोहम्मद इसराइल मंसुरी नेता जी को कांटी 95 विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने पर दिल की गहराईयों से मुबारकबाद
Nov 11, 2020

संवाददाता रीडर टाइम्स न्यूज़
इसराइल मंसूरी साहब 14/9/2020 को अपने सामाजिक नेता अनीस मंसूरी से मुलाकात के लिए लखनऊ तशरीफ़ लाये थे। जनाब अनीस मंसूरी साहब ने इसराइल मंसूरी का किया था। ज़ोरदार इस्तिकबाल। कांटी विधानसभा से प्रत्याशी बनाने के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लिखा था पत्र । तेजस्वी यादव जी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद जी को लिखा था पत्र। जनाब अनीस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम समाज/आँल इण्डिया मंसूरी समाज पूर्व राज्यमंत्री उ0प्रदेश सरकार ने माननीय तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद जी से की थी फोन पर टिकट देने की सिफारिश। कांटी विधानसभा से टिकट दिये जाने पर राजद के सभी शुभ चिंतकों का आभार एवं धन्यवाद। कांटी विधानसभा की सम्मानित जनता को पसमांदा मुस्लिम समाज/आँल इण्डिया मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री जनाब अनीस मंसूरी की जानिब से ढेर सारी शुभ कामनाएं और सादर आभार।