अखिलेश यादव के समर्थक को नही है , हरदोई पुलिस अधीक्षक का डर

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

अब भी पड़ी है अवैध तमंचे व बंदूक के साथ फोटो

अभी पूर्व के कुछ दिनों में जम कर कुछ अराजक तत्वों की तस्वीर अवैध असलहे के साथ वाइरल हुई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए हरदोई पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर अराजकतत्वों को जेल भी भेजा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हरदोई जिले में एक ऐसा समर्थक है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस का डर नही है। दरअसल हरदोई जिले की बिलग्राम तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम म्योरा के निवासी नरसिंह यादव उर्फ कन्हैया ने दो तस्वीर दिनांक 05/04/2018 में अपनी फेसबुक ID पर अवैध बंदूक पकड़े हुए एक व्यक्ति की व अपनी अवैध तमंचा पकड़े हुए फ़ोटो अपनी फेसबुक वॉल पर डाली थी जो अब भी पड़ी हुई है। जहाँ एक ओर नए पुलिस अधीक्षक के आते ही अराजकतत्वों में भय का माहौल है वही इस प्रकार की फ़ोटो का पड़ा रहना दर्शाता है कि उसे किसी का खौफ नही है क्योकी वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का समर्थक है | अखिलेश यादव के समर्थन में अनगिनत पोस्ट व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्बीर पर चुटकुले बना कर अपनी फेसबुक पर किस प्रकार डालता है | यह नर सिंह यादव उर्फ कन्हैया की फेसबुक वॉल को देख कर समझा जा सकता है। लेकिन कही न कही इस प्रकार के समर्थक सपा सरकार के असली चेहरे को जरूर उजागर करते है। अब देखना यह है कि , इस व्यक्ति पर हरदोई पुलिस क्या कार्यवाही करती है |