सेना के जवान को देशद्रोही कहने वाले युवक पर उग्र हुए सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़ (हरदोई )

जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है तब से वह हर साल अपनी दिवाली देश के सैनिकों के साथ मानते है लेकिन ब्लाक सुरसा के ग्राम कसरावा के निवासी आशुतोष राठौर ने सेना के जवान पर बेहद ही अमर्यादित आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दरअसल दिनाक 04/11/2020 को अंकित गुप्ता एक ज्ञापन कई अधिवक्ताओ के साथ देने जा रहे थे तभी आशुतोष राठौर ने उन सेना के जवानों को देशद्रोही बताया जो सेवानिवृत्त हो कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।जब इस अभद्र टिप्पड़ी के बारे में सपा जिलाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने अवगत कराया कि आशुतोष राठौर चूंकि आर0एस0 एस0 से ताल्लुख रखता है इस कारण हरदोई भाजपा जिलाध्यक्ष को इस युवक पर कार्यवाही करनी चाहिए।जितेंद्र वर्मा जीतू ने सेना के जवान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर कार्यवाही हो इस कारण एक ट्वीट भी किया है। अखिलेश यादव समाजवादी प्रचारक भाजपा आई.टी.विभाग विधानसभा हरदोई हालांकि इस बात का कोई प्रमाण नही है कि आशुतोष राठौर ने इस प्रकार की कोई अभद्र टिप्पणी की है।आशुतोष राठौर द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है इस बात की जानकारी अंकित गुप्ता द्वारा ही दी गई है भाजपा ने जिस प्रकार से विहार के चुनावों में व उपचुनाव में आना परचम लहराया है उससे कही न कही इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि भाजपा व आर0 एस0एस0 की छबि को धूमिल करने का विपक्षी पार्टियों का प्रयास भी हो सकता है।