भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार में डूबी ग्राम पंचायत पड़री ; कब होगी प्रधान के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

जब से भाजपा सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन ग्राम सभा पड़री विकास खण्ड हरियावां में प्रधान रिजवान ने तो सभी नियम कायदे ताक पर रखकर सरकारी धन से अपनी तिजोरी ही भर डाली।दरअसल भूतपूर्व विधायिका राजेश्वरी देवी द्वारा सी0 सी0 रोड का निर्माण कराया गया था। लेकिन प्रधान सिकरेट्री की मिलीभगत के चलते विधायक निधि से बनी रोड को ग्राम पंचायत की निधि से बनी दर्शा कर लाखो रुपये पेमेंट करा लिया गया इतना ही नही स्ट्रीट लाइट व कूड़ेदान के नाम पर लाखों रुपये निकल गए लेकिन धरातल पर यह दोनों चीज़े कही नज़र नही आ रही है।सबसे बड़ा सरकारी धन को मनरेगा में कार्य को दिखा कर लूटा गया सिर्फ मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्य की ही जांच हो जाये तो लाखों रुपये के घोटाले से पर्दा उठ जाएगा। सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत से मनरेगा के अंतर्गत रजिस्टर मजदूरों को यह भी नही पता कि उनका नाम मनरेगा में दर्ज है और उनके नाम से मजदूरी भी सरकार द्वारा भेजी जा रही है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार , इस भ्रष्टाचार की शिकायत एक समाजसेवी द्वारा मुख्यमंत्री से की जा चुकी है अब देखना यह है कि इस भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही होती है या मात्र जांच के नाम पर पत्र जारी करके जिम्मेदार इतिश्री कर लेंगे।