नाबालिक की इज्जत के साथ खेलने वाले अपराधियो पर टड़ियावां पुलिस मेहरवान

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज

डॉ0 अरुण मौर्या पर लगाया अपराधियो को बचाने का आरोप 

जब से हरदोई के पुलिस अधीक्षक पर अनुराग बत्स्य बैठे है जब से अपराध पर कही न कही नकेल लगी है उनकी कार्यशैली को लेकर आम जनमानस में बिल्कुल भी संदेह नही है लेकिन हरदोई जिले के टड़ियावां थाने की पुलिस पास्को एक्ट के अपराधियों पर मेहरवान है | टड़ियावां थाने में दिनांक 26 / 12 / 2020 को मु0अ0स0542/2020 धारा 363,366,376, नीतीश, उर्फ अटलु,व पिंटू पुत्र चुन्नी लाल के खिलाफ पास्को एक्ट के अंतर्गत पीड़िता की माँ ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता के 164 के बयान मजिस्ट्रेट के सामने तक हो चुके है बयान में नाबालिक पीड़िता ने साफ तौर से कबूल किया है कि , उसके साथ दुराचार एफआईआर में दर्ज अभियुक्तों ने किया है। लेकिन टड़ियावां पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही की जा सकी है।पीड़िता की माँ ने दिनांक 04/01/2021 को पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रार्थना पत्र दिया है कि अभियुक्त पिंटू के पिता ग्राम प्रधान है जिस कारण उनके राजनीतिक संबंध है व डॉ0 अरुण मौर्या अपराधियो का बचाव कर रहे है जिस कारण विवेचक शिवराज सिंह पिंटू का नाम विवेचना से निकाल देना चाहते है पीड़िता की माँ के आरोपो में कितनी सच्चाई यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन जिस प्रकार के अपराध को अंजाम दिया गया है व इतने दिन ब्यतीत हो जाने के बाद भी किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी न होना कही न कही सिध्द करता है कि , टड़ियावां पुलिस राजनीतिक दवाब के कारण गिरफ्तारी नही कर पा रही है। अब देखना यह है कि आखिर टड़ियावां पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कब करती है |