हल्का सा चालान , सट्टा लगाना आसान
Jan 07, 2021

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी शहर में जारी है सट्टा कारोबार, हर कोई बनना चा रहा है, (सट्टाकिंग) पुलिस की सरपस्ती में हावी हो चुका सट्टा व्यापार, वैसे तो पूरे लखनऊ में सट्टे का कारोबार खुल कर चल रहा है, पर लखनऊ के सदर कैण्ट में सट्टा चलाना बहुत ही आसान हो गया है। सट्टा किंग सट्टे का कारोबार मोबइल के जरिए अपने काम को अंजाम दे रहे है, सट्टा मोबइल पर रिकॉर्डिंग के मध्यम से लगाया जा रहा है सदर कैण्ट में इससे पहले भी कई बार सट्टा किंग को बुलाया गया है पर मामला वही हल्की धारा में चालान फिर मौज जैसे सटोरियों के लिए वरदान बना हो 13-G या फिर 3/4 में मुकदमा दर्ज करना फिर से सट्टा शुरू करना।