अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नेने की सुपरहिट जोड़ी 18 साल बाद एक बार बड़े पर्दे पर नजर आनेवाली है |बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की ऑन स्क्रीन जोड़ी उन बहुत कम जोड़ियों में से हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.ऐसे में फैंस के लिए अच्छी खबर है कि ये जोड़ी एक बार फिर से परदे पर साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रेक शूट किया गया. इस दौरान माधुरी और अनिल की जोड़ी, उतनी ही परफेक्ट दिखी, जितनी दो दशक पहले थी,कुछ दिनों पहले आए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा था कि यह सच है कि वह इंद्र कुमार के लंबे समय के बाद काम करने जा रही हैं.फर्स्टलुक में माधुरी मैरून कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है, वहीं अनिल कपूर ग्रीन कलर के सूट में हैंडसम लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 14 अप्रैल को शुरू हुई थी.
सोनम कपूर जल्द लेंगी सात फेरे