तीन टांग का मेढक घर में लाता है धन सम्पदा
Apr 22, 2018

फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाले मेंढक की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसे अपने घर के भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए। इसे ऐसे इस प्रकार ही लगाना चाहिए जिससे यह लगे की यह धन लेकर घर के अंदर आ रहा हो, मेंढक को रसोई या शौचघर के भीतर ना रखें। ऐसा करना दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है।