कुल 670 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 03 भट्टियों के साथ 31 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

दिनांक 03.04.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह  द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण , बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 02/03.04.21 को जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 670 लीटर अवैध शराब सहित 03 भट्ठी के साथ 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाहा की गयी।

विवरण निम्न है :-

1. थाना मानपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.मुन्नालाल उर्फ बौरा पुत्र श्रीपाल भार्गव नि0 चौबेपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 82/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना रामकोट द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद – 1.राजरानी पत्नी अनुज निवासी बीहट गौड के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब 2.बबलू पुत्र रामचंद्र नि0 दारानगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 142/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, मु0 अ0 सं0 143/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना महोली द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.नरेश पुत्र अरुण पासी निवासी हाजीपुर 2.लाल बहादुर पासी पुत्र केदारी पासी निवासी भुकडा थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 164/21,165/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

4. थाना हरगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – सतीश वर्मा पुत्र राजेश 2.विशम्भर पुत्र राम गुलाम निवासीगण मुद्रासन थाना हरगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 215/21,216/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना कमलापुर द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.अवधेश रावत पुत्र महेश निवासी बरई खेड़ा 2.नीतू पुत्र ननकू पासी निवासी ग्राम गढ़ी 3.राज कुमार पुत्र राम सेवक निवासी मसौली थाना कमलापुर जनपद सीतापुर कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 132/21,133/21,134/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना तम्बौर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – 1.उमा प्रसाद पुत्र पुत्तु आदि 02 नफर निवासी ककरहा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 102/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7. थाना सकरन द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.रामकुमार पुत्र श्रीपाल नि0 निहीपुरवा थाना सकरन सीतापुर के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 142/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी

8. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 90 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1. दया शंकर पुत्र बद्री निवासी कलेक्शन पुरवा थाना रामपुर मथुरा 2.सुनील कुमार पुत्र मंशा निवासी अखूरी थाना रामपुर मथुरा 3.उमेश कुमार पुत्र शत्रोहनलाल निवासी कीरतपुर 4.सुभाष पुत्र शत्रोहन निवासीगण घरमपुर थाना सदरपुर सीतापुर के कब्जे से कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 105/21,106/21,107/21,108/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9. थाना थानगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.राधेलाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम टपरी मजरा चंदौली घाट थाना थानगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 111/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना मिश्रित द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.राजेन्द्र पुत्र गौतम निवासी शिवथान थाना मिश्रित जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 154/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11. थाना सदरपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.रामेश्वर पुत्र मैकू निवासी अहहोरीपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 81/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

12. थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब बरामद  – 1. विमलेश पुत्र चन्द्रभाल निवासी गाडीघाट 2. प्रेम पुत्र मुल्लू निवासी रामपुर मथना सीतापुर के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 119/21,120/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

13. थाना मछरेहटा द्वारा 02अभियुक्त के कब्जे से 90 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – 1. सदराम पुत्र पोहकर निवासी 2.विश्राम पुत्र भोजी निवासी गुलरिया थाना मछरेहटा सीतापुर के कब्जे से कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 129/21,130/21 धारा 60 व 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

14. थाना सिधौली द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1. श्रवण पुत्र धनश्याम निवासी अलादातपुर 2.मुस्तकीम पुत्र हबीब 3.अजीत पुत्र मुन्ना निवासीगण गाधीनगर थाना सिधौली सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 124/21,125/21,126/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी

15. थाना महमूदाबाद द्वारा 01अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.रफीक पुत्र जमील निवासी नूरपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 127/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

16. थाना कोतवाली देहात द्वारा 01अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1. सुनीता पुत्री जमुना निवासी नेपालापुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 108/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

17. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – लेखपाल पुत्र भाईलाल निवासी चित्तौरीपुरवा थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 83/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

18. थाना अटरिया द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – परशुराम पुत्र नन्हू निवासी मनवा थाना अटरिया जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 88/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।