कोरोना के नेपाल वैरिएंट ने मचाया यूरोप में तहलका, वैज्ञानिक बोले- वैक्सीन का भी नहीं होता असर


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आज कल देश – विदेश में केवल एक ही बात का हाहाकार मचा हुआ हैं वो हैं। कोरोना जोकि सभी के जीवन में अंधकार ला चूका हैं। और बहुतो के साथ तो इतना बुरा हुआ हैं की लोगो का जीवन अंधकार में चला गया हैं। देश विदेश का हर व्यक्ति डरा और सेहमा हुआ हैं। कोरोना वायरस तो पिछले साल से ही खलबली मचाना शुरू कर दिया था। और अब इस साल भी वही खलबली बढ़ती चली आ रहीं हैं।

और ये भी नहीं पता हैं की कब तक यही दशा बनी रहेगी। वैसे ही …. यूरोप में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एक बार फिर खलबली मचा दी है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना का यह वैरिएंट सबसे पहले नेपाल में मिला था, जो धीरे-धीरे यूरोप को भी अपनी चपेट में ले लिया है। वैज्ञानिकों ने यह आशंका जाहिर की है कि नया वैरिएंट वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है।

यह वैरिएंट पुर्तगाल में मिला है। वियतनाम की ओर से बताया गया कि कोरोना का एक बेहद खतरनाक वैरिएंट मिला है। इस वैरिएंट में भारत और यूके में मिले स्ट्रेन शामिल हैं, जो कि तेजी से हवा में फैलते हैं । यह वैरिएंट इतना खतरनाक है कि टीके लेने वाले लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता है।