लड़की ने रिश्तेदार से शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो पिता ने कर दी हत्या

SANA

पाकिस्तान:पड़ोसी  देश पाकिस्तान में ‘ऑनर किलिंग’ का मामला सामने आया है| पाकिस्तान के गुजरात जिले में एक पाकिस्तानी लड़की ने रिस्तेदार से शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो उसके पिता, भाई और चाचा ने ‘इज्जत’ के नाम पर कर दी हत्या, मामला मंगलवार को प्रकाश में आया, पुलिस ने कहा कि 26 वर्षीय सना चीमा के परिजनों ने उसकी मौत का कारण ‘दुर्घटना’ बताया और उसके शव को जिले के पश्चिम मंगोवाल क्षेत्र में दफना दिया. हालांकि पुलिस को परिजनों की बात पर विश्वास नहीं है|

पुलिस के मुताबिक सना के पिता गुलाम मुस्तफा उसकी शादी अपने एक रिश्तेदार से करना चाहते थे लेकिन सना इटली में शादी करना चाहती थी। उसका शादी के लिए इंकार करना पिता को नागवार गुजरा और उन्होंने अपने बेटे अदनान मुस्तफा और भाई मजहर इकबाल के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस के मुताबिक, महिला के परिवार के सदस्यों ने शुरुआत में सना की मौत को ‘दुर्घटना’ बताने की कोशिश की,लेकिन सोशल मीडिया पर यह बात उजागर हुई की सना का मर्डर किया गया है, इसके बाद से स्थानीय पुलिस हरकत में आई और इस मामले की जांच में जुट गई|

साल 2016 में 28 साल की ब्रिटिश मूल की सामिया शाहिद को मौत के घाट उतार दिया गया था| वहीं सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच को भी उसके भाई ने ऑनर के नाम पर मौते के घाट उतार दिया था. ऑनर किलिंग की यह घटनाएं पाकिस्तान में काफी आम हो गई हैं|पाकिस्तान मानव अधिकार के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 1 अप्रैल तक 50 ऑनर किलिंग के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं साल 2017 में ऐसी 460 हत्याएं की गई थीं।