Home मनोरंजन बॉलीवुड ओम शांति ओम’ की दीपिका पादुकोण बनी Bharti Singh, फैन्स बोले वापस आ गई , ‘शांति’
ओम शांति ओम’ की दीपिका पादुकोण बनी Bharti Singh, फैन्स बोले वापस आ गई , ‘शांति’
Jul 28, 2021

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कॉमेडी की दुनिया मलिका और साथ ही बतौर एकंर भारती सिंह ने बहुत नाम कमाया है। भारती सिंह जल्द ही द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं, फिलहाल वह इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ होस्ट करती नजर आ रही हैं. ऐसे में भारती का एक लुक वायरल हो रहा है जिसमें वो उन्होंने ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण वाला लुक कैरी किया हुआ है।
भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी वैनिटी वैन ने उतरती हैं और दीपिका की तरह वेव करती हैं. इस दौरान उन्होंने जो ड्रेस पहनी वो ठीक वैसी ही जैसी दीपिका ने ओम शांति ओम में पहनी थी.

वहीं उनके पति हर्ष भी शाहरुख खान के लुक में नजर आए। भारती सिंह ने हर्ष के साथ ‘आंखें में तेरी अजब सी अदाए हैं ‘ गाना भी गाया और इसके बाद वो सेट पर चले गए. बता दें कि दोनों ने ये लुक डांस दीवाने 3 के नए एपिसोड की शूटिंग के लिए लिया था. फैंस को दोनों का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और लोग उनके इस वीडियो को देखकर बेहद खुश है।