पीड़ित महिला की प्लेट्लेट्स पहुंची 20 हजार : रात को हॉस्पिटल पहुंच प्लेट्लेट्स व रक्तदान कर …बचाई जान ,

संवाददाता नमन श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
बघौली / हरदोई : जनपद हरदोई के खँजनपुरवा निवासी आशुतोष श्रीवास्तव की माँ संगीता श्रीवास्तव पत्नी दीपक श्रीवास्तव उम्र तकरीबन 50 वर्ष महिला की प्लेट्लेट्स करीब 20 हजार रह गयी। हालत गंभीर होने पर महिला को लखनऊ के विवेकानंद हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। चिकित्सको द्वारा महिला के परिजनों से प्लेट्लेट्स की मांग की गई जिस पर हरदोई जिले की नंबर एक कोचिंग संस्था श्रीराम सागर क्लासेज के सहयोगी व उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ के प्रदेश सचिव इंजीनियर मयूर वर्मा निवासी कस्बा बघौली हरदोई से सम्पर्क किया गया। पता चलते ही इंजीनियर मयूर वर्मा अपने सारे काम छोड़ कर निःस्वार्थ भाव से हरदोई से बाइक चला कर लखनऊ विवेकानंद हॉस्पिटल पहुंचे और प्लेट्लेट्स डोनेट व रक्तदान कर महिला की जान बचाने में सहयोग किया जिस पर विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर सुधीर समेत महिला के परिजनों ने इमरजेंसी में रात के समय मे प्लेट्लेट्स डोनेट व रक्तदान करने वाले युवा इंजीनियर मयूर वर्मा का धन्यवाद किया। इंजीनियर मयूर वर्मा अपने जन्मदिवस पर पिछले कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे है साथ ही जरूरत पड़ने पर हमेशा रक्तदान किया है कोरोना काल मे भी हरदोई के अत्यधिक ब्लाकों में मास्क सेनेटाइजर बांट कर मानवता की मिसाल पेश की है।