दो दिवसीय खेत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल पचकोहरा में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन। सुरसा विकास खंड क्षेत्र के ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल बस स्टाप पचकोहरा में बुधवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगित का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया,पहले दिन दौड़ और ऊंची कूद करवाई गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह ने बताया की शहरी क्षेत्र के बच्चों की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी खेलकूद आदि में आगे बढ़ें।इसके लिए विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिनमें पहले दिन बालक बालिकाओं की 200मीटर दौड़ और लंबी कूद करवाई गई। दौड़ में बालकों में आशीष यादव प्रथम रोहित पाल द्वितीय रिषू पाल ललित कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं स्वाती यादव प्रथम गरिमा शर्मा द्वितीय प्रज्ञा सिंह तृतीय स्थान पर रही जबकि उंची कूद में चांद बाबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजनरायन शुक्ल व विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि केहरमऊ रामसिंह ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करते , हुए झंडी दिखाकर किया।विद्यालय प्रबंधक उदय वीर सिंह ने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी आगे बढ़ने की बात कही। इस मौके पर श्रवण कुमार आशुतोष यादव , अर्चित द्विवेदी विशाल कश्यप संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।