Home  हेल्थ  हाथ – पैर में सर्दी का सितम : अपनाये ये नुस्खे , 
                               हाथ – पैर में सर्दी का सितम : अपनाये ये नुस्खे ,
                                Jan 21, 2022
                                                                
                               
                               
                                
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
सर्दी का सितम इन दिनों अपने पीक पर चल रहा है.जिसे देखो वही ठंड से ठिठुरता नजर आ रहा है. तेज सर्दी से हर घर में बुखार, खांसी और जुकाम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है. स्वभाव से शरारती होने की वजह से बच्चे ज्यादा गर्म कपड़े पहनने से परहेज करते हैं. जिसके चलते उनके हाथ और पैरों की उंगलियों में सूजन देखने को मिल रही है. सूजन आने से बच्चों को हाथ और पैरों में खुजली और जलन महसूस होती है. जिससे उनकी दिक्कत और बढ़ जाती है. अगर आपके बच्चों के साथ भी ऐसी दिक्कत हो रही है तो आप कुछ आयुर्वैदिक नुस्खे अपनाकर बच्चों को इस तकलीफ से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे नुस्खे क्या हैं।
नींबू का पानी देता है सूजन में राहत-
तेज सर्दी में घर का फर्श भी ठंडा हो जाता है. ऐसे में हमें घर में जुराब पहनकर रहना चाहिए लेकिन बच्चे अक्सर इसमें लापरवाही कर जाते हैं, जिससे उनके पैरों की उंगलियों में सूजन आ जाती है. इस सूजन को नींबू का इस्तेमाल कर कम किया जा सकता है. इसके लिए आप गुनगुने पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला दें. फिर रुई की मदद से उस पानी को सूजन पर लगाएं. इससे सूजी हुई उंगलियों को कुछ ही देर में आराम मिलने लगता है।
सेंधा नमक होता है बहुत असरदार-
सेंधा नमक भी हाथ और पैर की उंगलियों की सूजन को कम करने में कमाल का काम करता है. इसके लिए सरसों के तेल में एक चम्मच सेंधा नमक मिला कर गरम कर लें. फिर इस मिश्रण को सूजन वाली जगह पर लगाकर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें. कुछ देर बाद सूजन वाले हिस्से को गुनगुने पानी से धो लें. इससे खुजली और सूजन दोनों ही समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं।

हल्दी जो होती हैं गुणो से भरपूर-
हल्दी में अनेक ऐसे चिकित्सकीय गुण होते हैं, जिसके चलते इसे इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता है. अगर सर्दी की वजह से हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन और दर्द हो तो हल्दी पाउडर को जैतून के तेल में मिलाकर मिश्रण बना लें. इसके बाद उस मिश्रण को सूजन वाली जगह पर लगा दें. कुछ देर बार सूजन वाली उंगलियों को गुनगुने पानी से धो लें. आप देखेंगे थोड़ी देर में आपको उंगलियों में दर्द और सूजन से राहत मिलने लग जाएगी।
नारियल के तेल में कपूर डालकर लगाएं-
नारियल का तेल भी उंगलियों की सूजन और दर्द को कम करने में चमत्कारी है. सूजन के कारण हाथ-पैरों की उंगलियों में खुजली की दिक्कत बढ़ जाती है. इससे उंगलियों में लाल- लाल चकत्ते पड़ने लगते हैं. ऐसे में आप नारियल तेल और कपूर का मिश्रण बनाकर उंगलियों पर लगा सकते हैं. यह मिश्रण एंटी एंफेक्टेंट का काम करता है. इससे सूजन वाले अंग पर लगाने से दर्द और खुजली कम हो जाती है और शरीर को राहत मिलने लगती है।
सूजन कम करता है प्याज-
प्याज में अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसमें पाया जाने वाला एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण शरीर की सूजन को कम करता है. साथ ही हाथ-पैरों में होने वाली खुजली से भी राहत पहुंचाता है. अगर आपके बच्चों के हाथ-पैरों की उंगलियों में भी भीषण ठंड की वजह से सूजन आ गई है तो उसे कम करने के लिए आप प्याज का रस लगाएं. यह रस लगाने के कुछ देर बाद आप उस हिस्से को साफ पानी से धो लें. जल्द ही आपका दर्द दूर हो जाएगा।