लखीमपुर – मितौली कस्बे में पुलिस बल : फोर्स के साथ पैदल फ्लैग मार्च ,
Jan 22, 2022

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखीमपुर – खीरी के मितौली कस्बे में चुनाव 2022 को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रमुख खीरी के संजीव कुमार सुमन के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक मितौली अभय प्रताप मल्ल और थाना प्रभारी मितौली सुनीत कुमार ने भारी फोर्स बल के साथ मितौली कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च किया। और जनता को शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश भी दिया और इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मितौली ने बताया शांति व्यवस्था बनवाएं रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है और कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था में माहौल को बिगाड़ता है या दंगा करता है तो उसके खिलाफ किसी भी तरह की लापरवाही नही बरती जाएगी और उसके खिलाफ भिन्न धाराओं में करवाई की जायेगी।