नीरज बोरा की धर्मपत्नी , बिन्दू बोरा ने मतदान के लिए किया जनसंपर्क
Feb 10, 2022

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत , भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ. नीरज बोरा की धर्मपत्नी बिन्दू बोरा ने नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर गायत्री नगर लखनऊ में भगवान के दर्शन किए। और नौबस्ता पुलिया से लेकर रामलीला मैदान तक सभी मतदाताओं से मिलकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए अपील की और जनमानस से विजय प्राप्ति के लिए जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया और बिन्दू बोरा जी का क्षेत्र की जनता ने खुले मन से स्वागत किया।

और विजय हेतु आशीर्वाद भी प्रदान किया और बिन्दू बोरा जी के साथ में फैजुल्लागंज के पार्षद प्रदीप शुक्ला जी और उनकी धर्मपत्नी गरिमा शुक्ला जी , नीलम सिंह, सोनम द्विवेदी , पुष्पा सिंह , गीता त्रिपाठी , उर्मिला मिश्रा , आदि अन्य सैकड़ों पुरुष व महिलाओं ने क्षेत्र में जनता से जनसंपर्क किया। और वहां की जनता ने बिन्दू बोरा को देखकर अति प्रसन्न हुए और बिन्दू बोरा जी कहना है सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास यही हमारा मूल मंत्र है।