ऑफिस कल्चर को देखें, फिर चुनें कपड़े

dress fashion for officeहर ऑफिस के अपने नियम होते है जिन्हे नजरअंदाज करना नौकरी तक को खतरे में डाल सकता है. तो फिर ऐसी स्थिति में सही क्या है आइए जाने|

ऑफिस का कल्चर क्या है ?
बदलते फैशन ट्रेंड से रूबरू रहना अच्छी बात है लेकिन प्रयोग के लिए ऑफिस जैसा स्थान ठीक नहीं. यहां वही पहने जो वहां के कल्चर को सूट करे. कु‌छ खास करना हो तो एसेसरीज जैसे बैग, स्कार्फ, घड़ी या फुटवियर के साथ बदल सकती हैं.

हा‌ईला‌इट करें काम ड्रेस नहीं 
अच्छे परिधान आपकी व्यक्तित्व को निखारने के लिए जरूरी है, लेकिन तड़क-भड़क का मतलब बेहतर फैशन से लगाना गलत है. याद रखे पहनावा केवल आपको बेहतर दिखाने में मदद कर सकता है लेकिन ये जरूरी है काम हाईलाइट हो. कपड़े आरामदायक और सिंपल हो जिससे काम पर ध्यान दे सकें.

मिसमैच से दें नया लुक
ड्रेस कम होने से परेशान न हो, मिसमैच करके पहनें पूरे वा‌इट ड्रेस के साथ अलग रंग का दुपट्‌टा, शर्ट-ट्राउजर के साथ शॉर्ट जैकेट, किसी कुर्ती के साथ अलग सलवार या साड़ी का ब्लाउज भी बदल सकती हैं.