हरदोई – चौथे चरण का चुनाव थमा सांडी , बालामऊ , संडीला में हुई सबसे कम वोटिंग

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
कल चौथे चरण का हरदोई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सभी 9 जिलों में चुनाव थमा सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में हुई कैद, लगभग सभी कस्बों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ छुटपुट कमियों के साथ शाम 5:00 बजे तक हरदोई के सांडी बालामऊ संडीला में हुई सबसे कम वोटिंग सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं जाग रहा वोटर सांडी ब्लाक के कई पोलिंग बूथ पर शाम के 3:00 बजे ही पसर गया था सन्नाटा आज के चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं में दिखा जोश बढ़-चढ़कर की वोटिंग अधिकतर पोलिंग बूथ पर जिसमें मुस्लिम वोट ज्यादा थे।

वहां पर परसेंटेज 70 पर्सेंट तक गया लगभग यही पोजीशन हरदोई की सभी आठों विधानसभा सीट पर रही हिंदू वोटरों में नहीं दिखा कोई जोश अधिकतर वोटरों का वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं किसी के पास आधार कार्ड नहीं तो किसी के पास वोटर कार्ड नहीं जो हिम्मत करके वोट डालने भी गए।

उसमें से 10 पर्सेंट मतदाता बिना मतदान के ही वापस आ गये अति संवेदनशील एवं संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सुरक्षाकर्मियों ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई हरदोई चुनाव को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी भी पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ रही है अब देखना यह है कि 10 मार्च को किसकी होली रंगीन होंगी।