लखनऊ : भारतीय समाज सेवा संघ की बैठक हुई संपन्न


(ब्यूरो असिस्टेंट) धनंजय अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ चिनहट ग्राम लोनापुर में संपन्न हुई बैठक में ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही बताई कहा कि यहाँ न तो सही से बिजली आती है और न ही जर्जर लाइन कोई ठीक करने आता है। ग्यारह हजार वोल्ट बिजली के तार कहीं कहीं रास्ते , खेत , घरों की छतों पर लटकी हुई हैं जिससे हर समय जान का खतरा बना रहता हैं न कोई अधिकारी सुन रहा है न कोई नेता। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है इस समस्या को लेकर। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर यादव ने ग्रामीणों आश्वासन दिया कि आपकी बात / समस्या कोई नही सुन रहा हैं आप सब धैर्य बनाये आपसी भाईचारा बनाये। आपकी बात पूरी प्राथमिकता के साथ भारतीय समाज सेवा संघ प्रशासन तक पहुंचाएगा और आपकी बात प्रशासन सुनेगा तथा जल्द ही समस्या का समाधान भी होगा।

चुनाव समाप्त होते ही इस समस्या का समाधान होगा सरकार किसी की भी आये आप लोगोकी समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रमौलि शुक्ल , लखनऊ मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह , प्रदेश संगठन मंत्री मुनेंद्र मौर्य , कंचन प्रशाद , महिला प्रदेश सचिव सरोजनी कश्यप , सीमा कश्यप , समीरा , ठाकुर पारुल सिंह व आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे। बैठक में होने निकाय चुनाव पर भी विस्तार से चर्चा हुई।