लखीमपुर – खीरी, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने थाना प्रभारी सुनील कुमार व उप निरीक्षक मेहताब सिंह मितौली के प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
मितौली – विधान सभा सामान्य निर्वाचन – 2022 को लेकर कठिन परिश्रम एवं पराक्रम के चलते शांतिपूर्ण ढंग चुनाव को संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन ने थाना प्रभारी मितौली सुनीत कुमार व उप निरीक्षक मेहताब सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और इस कार्यक्रम में जिले के तेजतर्रार एवं ईमानदार पुलिस प्रमुख ने जनपद लखीमपुर – खीरी के 70 पुलिसकर्मियों को सामान्य निकाय चुनाव समर्पण एवं सत्य निष्ठा एव ईमानदारी के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने वाले पुलिस परिवार के 70 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद लखीमपुर खीरी के पुलिस विभाग का मनोबल बढ़ाया गया है और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में समस्त पुलिस कर्मचारी सत्य निष्ठा समर्पण एवं ईमानदारी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से काम करते रहेंगे।