“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखकर हरदोई लखनऊ से लेकर पूरे भारत में दिखा जोश – तोड़ेगी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
कश्मीरी हिंदुओं पर आधारित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” लगातार एक नया आयाम आधारित करती चली जा रही है पिछले 5 दिनों में 70 करोड़ से ऊपर पैसा कमा चुकी है लोगों का ऐसा आरोप है कि फिल्म के प्रमोशन को रोकने के लिए तमाम एक्टर डायरेक्टर ने इसके खिलाफ साजिश की 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के खिलाफ कैसे साजिश के अनुसार उनके ऊपर अत्याचार हुए उनके घर को लूट कर उनका नरसंहार किया गया जो जिंदा रह गए वह अपना घर जमीन जायदाद छोड़कर बाहर चले गए आज तक किसी भी डायरेक्टर ने इसको दिखाने की हिम्मत न कर पाई ना ही किसी मीडिया में इस घटना पर चर्चा हुई फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जी की लोगों ने खूब सराहना की लोगों ने अनुपम खेर, मिथुन व अन्य एक्टरों को सच्चा हीरो बताया सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म जिस किसी थिएटर में लगी है उन लोगों में एक नया जोश एवं जुनून देखने को नजर आया सच्चाई देखकर तो कई लोग थिएटर के बाहर  रोने लगे उन्हें अपने भविष्य को लेकर चिंता होने लगी लोगों ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए सरकार से अपील भी करी कई लोगों ने तो भारत के सभी हिंदुओं को यह बताने की कोशिश करी जो हिंदू भाई यह समझ रहे हैं।

कि कश्मीर में सिर्फ पंडित ही मारा गया हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं होगा तो उनको बताना चाहूंगा कि कश्मीर के राजा हरिसिंह हुआ करते थे कश्मीर उन्हीं का राज्य था जब आतंकवादियों व मुस्लिम जिहादियों ने कश्मीरियों पर हमला किया तो उन्होंने जाति नहीं देखी सिर्फ हिंदू देखकर उनका नर संघार किया क्योंकि वह अपने धर्म में हिंदुओं को काफिर मांनते हैं इसी कड़ी में हरदोई के मीरा चित्र मंदिर में लोगों का हुजूम फिल्म को देखने के लिए उमड़ पड़ा बड़ी संख्या में लोग परिवारों के साथ एवं मित्रों के साथ फिल्म देखने थिएटर में पहुंचे ,फिल्म की मांग को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है फिल्म के अंत में सभी युवाओं ने थिएटर के बाहर तिरंगे के साथ भारत माता की जय वंदे मातरम जय जय श्रीराम के नारों का उद्घोष किया जिसमें प्रमुख रुप से हरदोई के युवा नेता प्रियम मिश्रा , बजरंग दल के अभिषेक द्विवेदी , शिव मिलन सिंह , डॉ ब्योम मिश्रा शुभम सिंह विवेक त्रिवेदी अवी अग्निहोत्री विजय प्रताप सिंह कुशाग्र शुक्ला कबीरा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।