मंदिर में हो रही अवैध वसूली का विरोध : ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामवासियों ने डीएम से की शिकायत

मुकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
यूपी का हमीरपुर जिले में आज आस्था के नाम पर हो रही अवैध वसूली का ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामवासियों ने विरोध करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने मांग की है कि इस पर कार्यवाही होनी चाहिए साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को ठीक करते हुए मंदिर के एकाधिकार को खत्म करते कमेटी बनवाई जाए।

व/ओ-मामला है हमीरपुर जिले के सरीला ब्लाक के भेड़ी गांव के माता माहेश्वरी देवी मंदिर का जो सैकड़ो वर्ष पुराना है और इस मंदिर में गाँव की ही कमेटी रहकर कार्य करती है जिसमें नवरात्रि में होने वाले आयोजन के साथ साल भर दुर दूर से सैकड़ो श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है,ग्राम प्रधान धीरेंद्र चौहान ने बताया कि गांव के कुछ लोग अब इस मंदिर को एकाधिकार समझ कर लोगो से अवैध वसूली कर रहे है और अपनी मनमानी करते हुए श्रद्धालुओं को सुविधाएं नही दे रहे है। इससे अजीज आकर आज ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामवासियों ने जिला मुख्यालय आकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि अवैध वसूली बंद की जाए साथ ही मंदिर के एकाधिकार को खत्म करते हुए नई कमेटी बनाई जाए जिससे आनी वाली नवरात्रि में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।