आंगनबाड़ी एवं समूह सखी द्वारा सरकारी धन का किया जा रहा है बंदरबांट ग्रामीणों का आरोप

संवाददाता रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर / गौरा चौराहा के ग्राम भुसैलवा थाना गौरा चौराहा विकासखंड बलरामपुर जनपद बलरामपुर का मामला ग्रामवासी गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों की माताओं ने आंगनबाड़ी के विरुद्ध बाल पुष्टाहार एवं सूखा आहार ना बांटने को लेकर जिलाधिकारी परियोजना अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी आदि से लिखित शिकायत किया स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं समूह सखी दोनों मिलकर मिल रहे पोषाहार को बेच रही हैं जिसको लेकर स्थानीय ग्राम प्रधान राकेश सोनकर ने जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं समूह सखी से कहां तो इन दोनों महिलाओं ने प्रधान को ही धमका दिया कहा जो करना हो कर लो प्रधान राकेश सोनकर ने बताया कि हम सरकारी योजनाओं का लाभ अपने ग्राम वासियों को दिला कर रहेंगे इसके लिए चाहे हमें जिस अधिकारी से मिलना पड़े हम पूरी पैरवी करेंगे।