आजमगढ़ : एनटीपीसी के इंजीनियर ने फांसी लगाकर दी जान

ब्यूरो रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
अंबेडकरनगर एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक ऑपरेशन इंजीनियर अभिषेक सुखीजा (29) ने कॉलोनी परिसर में बने श्रीजन हॉस्टल के रूम नंबर 26 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे कॉलोनी परिसर में सनसनी फैल गयी। एनटीपीसी अस्पताल की सूचना पर  एनटीपीसी पुलिस चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे एनटीपीसी अस्पताल की ओर से सूचना दी गई कि अभिषेक सुखीजा (29) पुत्र प्रेमचंद्र निवासी कुरुक्षेत्र, प्रांत हरियाणा की मौत हो गई है। उनका शव अस्पताल में है। उन्होंने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली थी। आसपास रहने वाले लोगों को जानकारी हुई तो दरवाजे की कुंडी तोड़कर बाहर निकाला और एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया। वे यहां अकेले रहते थे। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से परिवारीजनों को दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पंचनामा भरा जाएगा। इंजीनियर की मौत के मामले में जानकारी के लिए एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी शिखा प्रसून के नंबर पर संपर्क किया गया , लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। उधर , थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। परिवारीजनों को सूचना दी गई है।परिवारीजनों के आने के बाद आगे की प्रक्रिया अपनायी जाएगी।