हरदोई : उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी का अपने गृह जनपद में लोगों ने जगह-जगह किया स्वागत

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश सरकार में हरदोई को 3-3 मंत्री मिले हैं लेकिन सबसे कठिन सीट शाहाबाद विधानसभा , रजनी तिवारी की थी क्योंकि विपक्षी ही नहीं कुछ अपने लोग भी भितरघात करके उनको भाजपा विधायक भी बनने रोक रहे थे लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था इसलिए योगी के नेतृत्व में बीजेपी महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में उन्होंने शाहाबाद विधानसभा सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की बीजेपी संगठन ने उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए रजनी को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार में राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग का कार्यभार सौंप दिया आज जब राज्यमंत्री बनने के बाद अपने गृह जनपद हरदोई आने का कार्यक्रम तय हुआ तो हरदोई वासियों में खुशियों का माहौल बन गया ऐसा लगता है कि रामराज्य फिर से लौट आया हो हरदोई में ही नहीं उत्तर प्रदेश में राम राज्य का माहौल सा दिखने लगा है.

जगह-जगह लोगों ने राज्य मंत्री रजनी तिवारी का फूल माला व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया इसी कड़ी में लखनऊ चुंगी के केशव होंडा शोरूम के पास पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा व पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा अनुज मिश्रा की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया जहां हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व जनता जनार्दन मौजूद रही प्रमुख रूप से भाजपा नेता सुभाष पांडे , बजरंग दल के अभिषेक द्विवेदी , महाकाल , अतुल , संदीप सिंह , शिवम , अखिलेश त्रिपाठी , आनंद पाठक , अजय शुक्ला आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।